@shahzadahmed
न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में दिल्ली पुलिस का 75 वां स्थापना दिवस मनाया गया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस मनाया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहें। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस परेड की सलामी ली। दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस को कोविड महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान निभाई गई भूमिका और विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच करने के लिए के लिए बधाई देता हूं।उन्होंने इस मौके पर कहा कि, दिल्ली पुलिस अगले पांच साल और 25 साल के बेहतर लक्ष्यों के साथ रोडमैप तैयार करे।अमित शाह ने कहा कि, दिल्ली पुलिस ने कोविड महामारी के दौरान असाधारण काम किया और इस दौरान कई आतंकी प्रयासों को विफल किया।
पुलिसकर्मी के त्याग, समर्पण और उसकी कर्तव्य निष्ठता का कोई मोल नहीं’ दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “पुलिसकर्मी चाहे किसी भी राज्य या अर्धसैनिक बल का सदस्य क्यों न हो उसके सामने चुनौतियां कमोबेश समान ही होती हैं। हर पुलिसकर्मी के सामने पहली चुनौती हमेशा अपनी खुशियां लुटाकर हमारी-आपकी खुशियां बरकरार रखने की होती है।इसके साथ ही हर पुलिसकर्मी हमेशा समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में ही अपना संपूर्ण सेवा करने के लिए समर्पित रहता है। किसी भी पुलिसकर्मी के त्याग, समर्पण और उसकी कर्तव्य निष्ठता का कोई मोल नहीं आंका जा सकता है।
दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना ने कहा कि 1948 में दिल्ली पुलिस स्वतंत्र पुलिस बल के रूप में अस्तित्व में आई थी। 75 वर्षों के साथ ही दिल्ली पुलिस ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्र में अपनी क्षमता को साबित किया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को एक आदेश जारी किया था। इसके तहत 16 फरवरी से सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी वर्दी के ऊपर नया प्रतीक चिन्ह लगाना होगा।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह @HMOIndia ने आज #DelhiPoliceRaisingDay पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
#DelhiPoliceRaisingDay
#DelhiPoliceAt75
#KnowYourDelhiPolice pic.twitter.com/DL8SQksjl2— Delhi Police (@DelhiPolice) February 16, 2022
#DelhiPolice #75thRaisingDay #HomeMinister #AmitShah