दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए 20 से 22 दिसंबर 2025 तक राजधानी के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इन कैंपों का उद्देश्य ट्रैफिक पुलिस जवानों की समय रहते स्वास्थ्य जांच, बीमारियों की शुरुआती पहचान और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना रहा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विभिन्न सर्किलों और ट्रैफिक यूनिट में तैनात जवानों के लिए आयोजित इन कैंपों में प्रतिष्ठित अस्पतालों का सहयोग लिया गया। इसमें संजीवन अस्पताल, बीएलके अस्पताल, संत परमानंद अस्पताल, इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर, फोर्टिस अस्पताल, पुष्पांजलि अस्पताल, मैक्स अस्पताल (द्वारका) और श्री राम अस्पताल शामिल रहे।
मेडिकल कैंपों के दौरान ट्रैफिक पुलिस जवानों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आंखों की जांच, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT), बोन डेंसिटी, कैल्शियम टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) जैसी जांच की गई। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विशेष रूप से फेफड़ों से संबंधित जांच पर अधिक फोकस किया गया।

इन हेल्थ चेकअप कैंपों में कुल 841 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। क्षेत्रवार भागीदारी में सेंट्रल रेंज से 289, नॉर्दर्न रेंज से 60, ईस्टर्न रेंज से 66, साउदर्न रेंज से 85, न्यू दिल्ली रेंज से 142 और वेस्टर्न रेंज से 199 कर्मी शामिल रहे।
मोनिका भारद्वाज एडिशनल सीपी ट्रैफिक जोन 1का कहना है कि सड़क पर लंबे समय तक ड्यूटी करने वाले जवानों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। विभाग की यह पहल इस बात को दर्शाती है कि ट्रैफिक पुलिस अपने कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है, क्योंकि एक स्वस्थ पुलिस बल ही बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।







