नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सख्ती बढ़ा दी है। स्पेशल सी.पी. (क्राइम ब्रांच) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की तैयारियां आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने से पहले ही शुरू हो गई थीं। कल चुनाव होने हैं, और सभी इलेक्शन पार्टियां मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों पर जा रही हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटों में कई सख्त कार्रवाई की हैं।
स्पेशल सी.पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 14 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, MCC के उल्लंघन को लेकर 25 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की विभिन्न धाराओं के तहत 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए 278 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस ने 12,58,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
दिल्ली पुलिस की इस सख्त कार्रवाई में 7 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, जिनसे जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 1,835 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने 27 FIR दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। पुलिस की यह कार्रवाई सुनिश्चित करेगी कि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो।
Crimeindelhi.com