नई दिल्ली – दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के पास हुई दिनदहाड़े ज्वेलरी लूट का पर्दाफाश करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधिन वल्सन ने बताया कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने आरोपियों से 37.061 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और ₹1.86 लाख नकद बरामद किए हैं। वारदात में इस्तेमाल बलेनो कार, अपाचे बाइक और स्कूटी भी जब्त की गई है।
24 सितंबर को उमराव सिंह ज्वेलर्स, भोगल मार्केट का सुपरवाइज़र अपने साथी के साथ hallmarking के लिए चांदी और सोना लेकर चांदनी चौक गया था। शाम करीब 4:30 बजे भैरों मंदिर रोड पर नीली अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे 40 किलो चांदी और करीब 870 ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए।
जांच की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई। इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस के साथ कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 28 सितंबर को करोल बाग में एक आरोपी विष्णु (43) को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर खजूरी खास फ्लाईओवर पर हुई नाटकीय मुठभेड़ के बाद पारदीप (40) और काकू उर्फ जय मलिक (32) भी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें एएसआई परमोद घायल हो गए।
37.061 किलो चांदी,200 ग्राम सोना (229 ग्राम, 22 कैरेट),₹1.86 लाख नकद,एक बलेनो कार, एक स्कूटी और एक अपाचे बाइक
वारदात के समय पहने कपड़े और जूते बरामद किए
मुख्य आरोपी पारदीप पर पहले से ही हत्या का प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एसीपी सुलेखा जागरवार (IPS) ने किया। कार्रवाई विशेष पुलिस आयुक्त रविंदर यादव और संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा के निर्देश में हुई। डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट निधिन वल्सन (IPS) ने टीम की बहादुरी की सराहना की और कहा कि चौथे आरोपी पारदीप @ गोलू की तलाश जारी है।