नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस अकादमी में आज भव्य पासिंग आउट एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कुल 291 प्रशिक्षु जवानों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर दिल्ली पुलिस में अपनी जिम्मेदारी संभालने का वचन लिया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त श्री सतीश गोल्चा ने परेड की सलामी ली और नए पुलिसकर्मियों को समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया।

समारोह में 4 DANIPS प्रोबेशनर, 135 PSIs, 133 रिक्रूट कॉन्स्टेबल्स एवं 19 अन्य कैडर के प्रशिक्षु शामिल हुए।
प्रशिक्षुओं की शैक्षणिक पृष्ठभूमि आधुनिक पुलिसिंग की जरूरतों को दर्शाती है। DANIPS में M.Tech और B.Tech डिग्रीधारक शामिल हैं, वहीं PSIs में B.Pharma, BAMS, B.Tech और LLB धारक प्रशिक्षु हैं। रिक्रूट कॉन्स्टेबल्स में 82 Graduates और 2 Post Graduates शामिल हैं।

प्रशिक्षण के दौरान सभी जवानों ने अपराध जांच, साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी और नए आपराधिक कानूनों का अध्ययन किया।
साथ ही, उन्हें फायरिंग, अनआर्म्ड कॉम्बैट, एंटी-टेरर ट्रेनिंग, दंगा नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, तथा विस्फोटक एवं IEDs से जुड़े कमांडो कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया।
DANIPS: ऑल-राउंड बेस्ट – भारत भूषण
PSIs:ऑल-राउंड बेस्ट – सागर; बेस्ट आउटडोर एवं कमांडो – करिश्मा रिक्रूट्स: RH C (इलेक्ट्रिशियन) – प्रेम कुमार
RC (स्टोरमैन) – पर्वेश, RC (Female) – रंजना,RC (Male) – शक्ति
स्पेशल CP संजय कुमार ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन, टीमवर्क और सार्वजनिक सेवा पुलिसिंग का मूल आधार है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों को निरंतर सीखते रहने की अपील की। शपथ का संचालन आसिफ मोहम्मद अली, संयुक्त निदेशक, दिल्ली पुलिस अकादमी ने किया।

मुख्य अतिथि सतीश गोल्चा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को फील्ड में पूर्ण निष्ठा के साथ लागू करें।
उन्होंने कहा कि— पुलिस में महिला कर्मियों का योगदान संवेदनशीलता और मानवता की नई पहचान स्थापित करता है।दिल्ली पुलिस ने हर चुनौती—अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, त्योहारों एवं आपदाओं—के दौरान अपनी क्षमता साबित की है। सोशल मीडिया पर गलत सूचना तेजी से फैलती है, इसलिए तकनीक का समझदारी से उपयोग करें।महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, संगठित अपराध और साइबर क्राइम उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जनता पुलिस को संकट में सबसे पहले याद करती है, इसलिए हर पुलिसकर्मी को उच्च नैतिकता एवं जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए।
समारोह में प्रशिक्षुओं के परिवारों सहित दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी—रोबिन हिबू, नीरज ठाकुर,गरिमा भटनागर,मधुप कुमार तिवारी, देवेश चंद्र श्रीवास्तव,अनिल शुक्ला,मनीष कुमार अग्रवाल,विजय कुमार तथा लि. कर्नल बी.एस. राव (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात) भी उपस्थित रहे।





