डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने बताया कि
14 अगस्त की रात को 11 बजे कमला मार्किट थाना एसएचओ सुरेंद्र दलाल को तेलंगाना पुलिस की तरफ से एक नाबालिग लड़की के दिल्ली में होने की सूचना आई। तेलंगाना पुलिस ने एक मोबाइल नम्बर भी भेजा और मदद मांगी। पुलिस ने उस मोबाइल के आधार पर लड़की की तलाश शुरू की। एसएचओ सुरेंद्र दलाल ने तुरंत जांच में जुटे, पुलिस को उस फोन की नम्बर की पहली लोकेशन कनॉट प्लेस में मिली। जब पुलिस टीम वहां ढूंढते हुए पहुंची तो पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस को दोबारा लोकेशन सिविक सेंटर के पास एक बस्ती के नजदीक मिली। पुलिस को मौके पर वह शख्स मिल गया जिसका यह नंबर था, उसके साथ एक लड़की भी थी। उस लड़के का नाम अब्दुल रहीम था और उसके साथ यह वही लड़की थी जिसकी तेलंगाना पुलिस को पिछले दस दिनों से तलाश थी। इस लड़की की गुमशुदगी की शिकायत 5 अगस्त से तेलंगाना पुलिस के पास दर्ज थी। यह लड़की अब्दुल रहीम के साथ तेलंगाना से भाग कर कुछ दिन नागपुर में रही, इसके बाद ये दोनों दिल्ली आकर रुकने का ठिकाना तलाश कर रहे थे। इस तरह आधे घण्टे के भीतर मध्य जिला थाना कमला मार्किट पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला।कमला मार्किट पुलिस ने तेलंगाना पुलिस को लड़की के मिलने की इतला भेज दी है।