नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के डीबीजी रोड और कमला मार्केट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार कर चार चोरी की स्कूटियां बरामद की हैं। पुलिस ने यह सफलता सतर्क गश्त,सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और स्थानीय मुखबिरों की सहायता से हासिल की। डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक एम. हर्षवर्धन ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए इसे अपराध रोकथाम की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया।
18 नवंबर 2024 को करोल बाग स्थित अजमल खान रोड पर एक मैरून रंग की एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई थी। पीड़ित ने 19 नवंबर को डीबीजी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी भारत स्वीट्स के पास खड़ी की थी। शाम 4:00 से 4:30 बजे के बीच किसी ने इसे चुरा लिया।
शिकायत मिलने के बाद, एसएचओ डीबीजी रोड की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में एएसआई सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजा राम और कांस्टेबल सौरभ शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और संदिग्ध की तस्वीर हासिल की। मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान सुरेंद्र उर्फ लल्ला (निवासी बापा नगर, करोल बाग) के रूप में हुई।
पुलिस ने अजमल खान पार्क से सुरेंद्र उर्फ लल्ला को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अन्य स्थानों से भी स्कूटियां चुराई हैं। उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की स्कूटियां – एन-टॉर्क और एक्सेस – बरामद की गईं।
पुलिस टीम गश्त के दौरान श्रद्धानंद मार्ग पर थी, जब उन्होंने एक काली स्कूटी पर दो संदिग्ध युवकों को आते देखा। पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के कागजात मांगे। दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने स्कूटी का रिकॉर्ड चेक किया, जिससे पता चला कि यह चोरी की गई थी। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अखिल (19) और विकास (27) बताया, जो गांधी नगर के रहने वाले हैं।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक एम. हर्षवर्धन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए डीबीजी रोड और कमला मार्केट पुलिस की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैनुअल निगरानी, तकनीकी साक्ष्यों और सतर्क गश्त के चलते यह सफलता संभव हो सकी।