नई दिल्ली- डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधिन वलसन ने बताया कि मध्य जिले की कामला मार्केट थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अजमेरी गेट पर हुई लूट की वारदात को महज़ 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की रकम, शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद किया है।
घटना 30 अगस्त की शाम की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शाहगंज चौक से अजमेरी गेट चौक तक जाने के लिए एक बैटरी रिक्शा में बैठा था। रिक्शा चालक के साथ एक अन्य शख्स भी बैठा था। अजमेरी गेट स्थित एंग्लो अरेबिक स्कूल के पास उतरते समय रिक्शा चालक और दूसरे व्यक्ति ने उसे रोककर मारपीट की और उसके पर्स से करीब 20–25 हज़ार रुपये नकद और आधार कार्ड की कॉपी लूट ली। आरोपी वारदात के बाद ई-रिक्शा वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना कामला मार्केट में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, एसएचओ/कमला मार्केट और एसीपी कमला मार्केट के समग्र पर्यवेक्षण में एएसआई रविंदर, कांस्टेबल योगेश और कांस्टेबल शेखर की एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाकर आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेश उर्फ वीरू (21), निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश (वर्तमान पता – अजमेरी गेट, दिल्ली) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से ₹1,200 नकद और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद हुआ, साथ ही ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी शादाब (रिक्शा चालक) के साथ मिलकर यह लूट की थी। पुलिस अब फरार आरोपी शादाब की तलाश में जुटी है।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधिन वलसन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस टीम की तत्परता और तकनीकी निगरानी के चलते वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।