नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस अकादमी द्वारा प्रकाशित पहले त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘बढ़ते कदम – Marching Ahead’का आज भव्य शुभारंभ किया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में इस न्यूज़लेटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षण) संजय कुमार, संयुक्त निदेशक आसिफ मोहम्मद अली और उप निदेशक एवं संपादक मोहम्मद अली सहित दिल्ली पुलिस अकादमी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने इस न्यूज़लेटर को अकादमी की गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि ‘बढ़ते कदम’ न केवल अकादमी की उपलब्धियों को सामने लाएगा, बल्कि प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता को भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न्यूज़लेटर ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, जो पुलिस अधिकारियों को अकादमी में चल रहे प्रशिक्षणों और नवाचारों से अवगत कराएगा। उन्होंने न्यूज़लेटर की गुणवत्ता और सामग्री की उपयोगिता को भी विशेष रूप से सराहा।
यह न्यूज़लेटर तिमाही रूप में प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण संबंधी लेख, रिपोर्ट, श्रेष्ठ अभ्यास, नवाचार और सफलता की कहानियाँ सम्मिलित होंगी।’बढ़ते कदम – Marching Ahead’न केवल सूचना का माध्यम होगा, बल्कि यह पुलिस बल को प्रेरित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।