दिल्ली देहात दंगल में लगभग 125 महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया
डीसीपी द्वारका जिला ने एक मुहिम “चल बदले तबदीर” का आगाज किया
द्वारका जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना सप्ताह के उपलक्ष्य में दिल्ली पुलिस सप्ताह को यादगार व प्रभावी बनाने के लिए द्वारका जिले में ‘दिल्ली देहात दंगल’ का आयोजन किया। इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, नजफगढ़ (दिल्ली सरकार), नई दिल्ली मे किया गया। इस दंगल में लगभग 125 पहलवानों/प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे महिला व पुरुष वर्ग की अलग अलग भार श्रेणी की प्रतियोगिता कराई गयी। डीसीपी ज़िला द्वारका ने प्रतियोगिता मे विजेताओं को 1,86,800/- रुपये की नगद राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
डीसीपी द्वारका जिला शंकर चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के साथ साथ उन्हे सही रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके साथ उन्हे चेतावनी भी दी गयी की वे अपराध के रास्ते पर जाने की न सोचें। एक नयी मुहिम “चल बदले तबदीर” का भी आगाज किया गया जिसमे युवा खिलाड़ियों को पुलिस विभाग की सहायता करने के साथ साथ पुलिस का हिस्सा बनने पर भी ज़ोर दिया।