मानव तस्करी के पीड़ितों की कठनाइयों और अधिकारों की सुरक्षा के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 30जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस मनाया जाता है। मानव तस्करी गंभीर मुद्दा है जो अभी भी दुनिया भर में बना हुआ है।
दिल्ली पुलिस मध्य जिला थाना कमला मार्किट के साथ मनोबल एनजीओ ने मानव तस्करी को लेकर दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड में महिला तस्करी पर रोक लगाने के लिए मार्च निकाला। यह मैसेज दिया की महिलाओं की तस्करी न होने दे।
मनोबल एनजीओ की फाउंडर, डायरेक्टर निर्मला ने बताया की दिल्ली में महिलाओं की 2021 में तस्करी 73 % बढ़ी है। अब तस्करों ने साइबर क्राइम की तरह साइबर ट्रैफिकिंग शुरू कर दी है।भोली भाली लड़कियों को सोशल मीडिया पर प्रेम और नौकरी के जाल में फंसा कर उनको ठिकानों पर बुलाकर बेच डालते हैं।