डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक समीर शर्मा ने बताया कि
1259 लीटर मिलावटी घी बरामद,दो मिलावटखोर गिरफ्तार
स्पेशल स्टाफ, आउटर डिस्ट्रिक्ट ने ब्रांडेड देसी घी में मिलावट करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दो मिलावटखोरों (1) अंशुल बंसल पुत्र परवीन बंसल (2) अर्जुन कुमार पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार किया है और उनसे कुल 1,259 लीटर मिलावटी देसी घी भी बरामद किया ।
शिकायतकर्ता जितेंद्र सिंह पुत्र गेंदा सिंह, SMC फूड लिमिटेड, VRS फूड लिमिटेड, विपणन खुफिया अधिकारी, ने देसी घी की धोखाधड़ी और मिलावट के संबंध में एक शिकायत दी और कहा कि कुछ लोग बाहरी जिले में नकली और मिलावटी देसी घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और कंपनी के मूल देसी घी के पैकेटों से छेड़छाड़ कर उसे काट कर उसमें नकली घी डालकर उसे असली घी के रूप में बेच रहे हैं । सूचना/शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अरुण कुमार चौधरी एसीपी/Operations OD नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी जिसमे इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई राजकुमार, एएसआई रामकिशन, हेड कांस्टेबल जगप्रवेसे, कॉन्टेबल कपिल और कांस्टेबल दीपक शामिल थे । जो उपरोक्त टीम ने शिकायतकर्ता व FSO की टीम के साथ पुनीत रिटेल स्टोर पुष्पांजी एन्क्लेव दिल्ली में संयुक्त रेड कर देसी घी में मिलावट करने वालों के गिरोह का भंडाफोड़ किया I
(1) अंशुल बंसल पुत्र परवीन बंसल निवासी A-3/148, sec-7, रोहिणी दिल्ली, आयु 22 वर्ष। जो 10वीं कक्षा पास है ।
(2) अर्जुन कुमार पुत्र महेंद्र निवासी D1-31, DDA फ्लैट, Sec-4, रोहिणी दिल्ली,आयु 30 वर्ष। जो 5वीं कक्षा पास है और एक टेंपो चालक है I
• 289 किलो मिलावटी मधुसूदन देसी घी।
• 689 किलो मिलावटी पारस देसी घी।
• 10 किलो दूध वाला मिलावटी देसी घी।
• 225 किलो मिलावटी मदरडेयरी देसी घी।
• 45 किलो मिलावटी पतंजलि देसी घी।
• एक महिंद्रा बोलेरो पिक-अप कार।
मामले की आगे की जांच जारी है