@shahzadahmed
डीसीपी द्वारका ज़िला शंकर चौधरी के नेतृत्व मे किया गया “पारस” कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन
किशोर अपराधियों के उत्थान को समर्पित पारस कार्यक्रम का आयोजन ट्रेनिंग हॉल द्वारका सेक्टर 9 में किया गया।किशोर अपराधियों के बालिग हो जाने पर उनको जुर्म की दुनिया से दूर रखने का प्रयास।विगत तीन वर्षों से अलग-अलग छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त किशोर अपराधियों को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से द्वारका जिला पुलिस द्वारा “पारस” प्रोग्राम का आयोजन ट्रेनिंग हॉल, द्वारका सेक्टर-9 में किया गया। सहायक आयुक्त पुलिस, CAW CELL, Dwarka ने इन किशोरों को सकारात्मक दिशा प्रदान की। द्वारका जिला पुलिस ने प्राइमरो स्किल प्राइवेट लिमिटेड के साथ टाइअप किया। इसके तहत चयनित किशोरों को ऑटो रिपेयरिंग का कोर्स करा कर उनको नौकरी दिलाने की कोशिश की जाएगी।द्वारका जिला पुलिस अपने प्रयासों से एक आधा बार छोटी मोटी गलती कर चुके अपराधियों को समाज में इज्जत से जीने का अवसर प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।