नई दिल्ली – डीसीपी, स्पेशल सेल एनआर कृष्ण कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नॉर्दर्न रेंज) ने मध्य प्रदेश से सक्रिय अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुरतज़ा खत्री (31) और वसीम कुरैशी (25), निवासी जिला बड़वानी, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर अनुकूल पंवार और इंस्पेक्टर परवीन कुमार की टीम ने एसीपी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से यह इनपुट मिल रहे थे कि एमपी के गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहे हैं। इसी क्रम में 5 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना पर टीम ने दोनों आरोपियों को बुराड़ी, दिल्ली से दबोच लिया। मुरतज़ा खत्री से 8 और वसीम कुरैशी से 7 पिस्टल बरामद हुईं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे पिछले 4-5 सालों से हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। दोनों एक पिस्टल एमपी से 15,000 रुपये में खरीदकर 25,000 रुपये में बेचते थे।
मुरतज़ा खत्री पर पूर्व में जुआ, चोरी, डकैती और हमला जैसे 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वसीम कुरैशी पर भी मारपीट, जुआ और चोरी समेत 6 आपराधिक मामले दर्ज मिल चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी एमपी के सप्लायर से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों तक पहुंचाते थे। वे इस बार भी हथियारों की बड़ी खेप दिल्ली में ‘रोशन’ नामक संपर्क को देने आए थे।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सप्लायर की तलाश कर रही है।