नई दिल्ली – डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला स्थित 15 अगस्त पार्क के जैन पर्व पंडाल में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सोने की झारी (कलश) लगभग 725 ग्राम, करीब 100 ग्राम पिघला हुआ सोना और ₹10,400 नकद बरामद किया है। बरामद संपत्ति की कीमत करीब 90 लाख रुपये आंकी गई है।
यह चोरी 3 सितंबर 2025 को जैन समाज पूजा (28 अगस्त से 9 सितंबर) के दौरान हुई थी। चोरी हुए सोने के सामानों में झारी, जग और बरियाल शामिल थे। मामला e-FIR नंबर 80082511/2025, थाना कोतवाली (ND) में दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल (ISC) ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर मुख्य आरोपी भूषण वर्मा (50) को हापुड़ (यूपी) से गिरफ्तार किया। वह पुजारी का वेश धारण कर पंडाल में घुलमिल गया था और मौके का फायदा उठाकर चोरी की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चोरी के बाद छोटे सामानों को पिघलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
उसके दो साथियों – गौरव कुमार वर्मा (रिसीवर) और अंकित पाटिल (सोना पिघलाने व निस्तारण में शामिल) को भी दबोचा गया है।
मुख्य आरोपी भूषण वर्मा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2016 में वह BLK अस्पताल की चोरी में पकड़ा गया था (FIR No. 406/2016, PS प्रसाद नगर)।
यह कार्रवाई एसीपी रमेश चंद्र लांबा के नेतृत्व में हुई। पूरे ऑपरेशन की योजना इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया ने बनाई, जबकि फील्ड एक्शन और गिरफ्तारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सोहन लाल ने किया। टीम में एसआई और हेड कांस्टेबलों समेत कई जवान शामिल रहे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को BNSS की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। साथ ही, फरार सहयोगियों और चोरी की बाकी संपत्ति की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।