नई दिल्ली – देशभर के पुलिस शहीदों की शौर्यगाथा को नमन करते हुए दिल्ली पुलिस अगस्त 2025 के पूरे महीने हर शनिवार और रविवार को नेशनल पुलिस मेमोरियल (एनपीएम), चाणक्यपुरी में बैंड डिस्प्ले, परेड और रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन करेगी। ये कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से सूर्यास्त तक होंगे।
21 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित एनपीएम, साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। यहां उन पुलिस जवानों के नाम अंकित हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इन समारोहों का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों को सम्मान देना, जनता को पुलिस बल के योगदान के प्रति जागरूक करना और समुदाय एवं पुलिस के बीच जुड़ाव को मजबूत करना है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों और पुलिस परिवारों से इन आयोजनों में शामिल होकर शौर्य, सेवा और बलिदान को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।