नई दिल्ली– डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधिन वल्सन ने बताया कि मध्य जिला पुलिस ने तेज़ी और सतर्कता का परिचय देते हुए आईपी एस्टेट थाना पुलिस (पीपी LNJP) की टीम ने मोबाइल चोरी की वारदात के तुरंत बाद दो चोरों को दबोच लिया। इनमें से एक आरोपी आदतन अपराधी है, जो पहले से ही छह आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है।
घटना 27 अगस्त 2025 की है, जब एलएनजेपी अस्पताल के वेटिंग हॉल के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो गया। तभी मौके पर तैनात कांस्टेबल बृजपाल ने “चोर-चोर” की आवाज़ सुनी और देखा कि दो संदिग्ध वहां से भाग रहे हैं। उन्होंने बिना समय गंवाए उनका पीछा किया और करीब 30 मीटर दौड़कर दोनों को जनता की मदद से पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए – एक मोटो G-54, जो शिकायतकर्ता का था और अभी-अभी चोरी हुआ था, तथा एक अन्य वीवो फोन भी बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान
1. मो. फारूक (29 वर्ष), निवासी तुर्कमान गेट, दिल्ली
2. मो. उमन (22 वर्ष), निवासी तुर्कमान गेट, दिल्ली
जांच में सामने आया कि आरोपी मो. उमन एक आदतन अपराधी है और छह आपराधिक मामलों (दारीयागंज, तिगड़ी, सब्ज़ी मंडी, जाफराबाद, सदर बाज़ार और कमला मार्केट थानों में दर्ज) में पहले से ही संलिप्त है।