नई दिल्ली – उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में क्राइम ब्रांच (ईस्टर्न रेंज–II) को बड़ी सफलता मिली है। डीसीपी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अत्याधुनिक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
आधा घंटा घात, 50 राउंड फायरिंग,16 दिसंबर 2025 को जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में नजीम और उसके सगे भाई फज़ील की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने करीब आधे घंटे तक घात लगाकर इंतजार किया और दोनों भाइयों के पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फॉरेंसिक जांच में करीब 50 राउंड फायर होने की पुष्टि हुई, जिससे यह साफ हुआ कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित और बेहद क्रूर था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जांच में सामने आया कि यह हत्या अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े पुराने विवाद का नतीजा थी। अगस्त 2025 में स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार कुख्यात आर्म्स डीलर सलीम पिस्टल ने पूछताछ में नजीम का नाम उजागर किया था। इसके बाद नजीम ने मोहम्मद दानिश का नाम पुलिस को बताया। इसी रंजिश में दानिश फरार हो गया और कथित तौर पर बदले की योजना बनाई। इस पूरे मामले में हाशिम बाबा गैंग की भूमिका भी सामने आई।
08 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में मौजूद हैं। पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी दिए जाने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें काबू कर लिया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रिंस और हेड कांस्टेबल मोहित की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, जिससे वे सुरक्षित बच गए।
आसद अमीन (22): निवासी चौहान बांगर, जाफराबाद। मुख्य शूटर, करीब पांच आपराधिक मामलों में संलिप्त।
मोहम्मद दानिश (34): निवासी जाफराबाद। मुख्य साजिशकर्ता, एलएलबी शिक्षित, करीब दो आपराधिक मामलों में शामिल।
बरामद सामान -.30 बोर (7.62 मिमी) की एक पिस्टल,.32 बोर (7.65 मिमी) की एक अत्याधुनिक पिस्टल,9 मिमी की एक अत्याधुनिक पिस्टल,7.62 मिमी के 5 जिंदा कारतूस,7.65 मिमी के 6 जिंदा कारतूस,6 खाली कारतूस,वारदात में इस्तेमाल सुजुकी एक्सेस स्कूटी (DL-7S-CU-4956)
क्राइम ब्रांच के अनुसार, राजधानी में संगठित अपराध और गैंग गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।






