नई दिल्ली – सेंट्रल जिले की कमला मार्केट पुलिस ने स्नैचिंग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधन वल्सन ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में किया गया था।
19 सितम्बर की सुबह करीब 3:40 बजे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भवभूति मार्ग बस स्टैंड पर एक महिला से मोबाइल फोन झपट लिया गया। शिकायत मिलने पर थाना कमला मार्केट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी को मिलाकर आरोपियों की पहचान की। गुप्त सूचना के आधार पर 21 सितम्बर को दोनों बदमाशों को तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-अदीब मिर्ज़ा (23), निवासी तुर्कमान गेट,मोहम्मद अशान (24), निवासी तुर्कमान गेट
बरामदगी-4 मोबाइल फोन,चोरी की स्कूटी (एनटॉर्क, DL11P-6846)
गिरफ्तार आरोपी अदीब मिर्ज़ा पहले भी कई मामलों में शामिल पाया गया है, जिनमें लूट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। वहीं, मोहम्मद अशान मजदूरी करता है, लेकिन आपराधिक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता सामने आई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य मामलों में उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके।