नई दिल्ली-डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक निधन वल्सन ने बताया कि पहाड़गंज थाने की पुलिस टीम ने अपनी बहादुरी और फुर्ती से शुक्रवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना टाल दी। देर रात झंडेवालान स्थित डीएसआईडीसी फ्लैट्स (थोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) में आग लगने से छह लोग फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और फायर टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना लगभग 2:06 बजे रात की है जब पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए आग की सूचना मिली। SHO/पहाड़गंज, एएसआई जितेंद्र कुमार, एएसआई धीरज कुमार, पीसीआर स्टाफ और फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं।
आग ग्राउंड फ्लोर से भड़की और घना धुआँ पूरे भवन में फैल गया। इसी दौरान पाँच मजदूर और एक चौकीदार ऊपरी मंजिल पर फँस गए। चौकीदार ने बताया कि आग निकास द्वार के पास लगी थी, जिससे सभी अंदर ही फंस गए।
दो पुलिसकर्मियों ने पीछे की ओर लगी लोहे की ग्रिल को भारी पत्थर से तोड़कर चौकीदार को बाहर निकाला। बाकी पाँच मजदूरों को फायर टीम की मदद से सुरक्षित बचाया गया। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ जाँच के बाद उन्हें सुरक्षित बताया गया।
राहत पाने वाले लोग:
1. सागर (40)
2. संतोष (45)
3. अनिरुद्ध (51, चौकीदार)
4. छोटू (18)
5. देव (22)
6. सनी
सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आग लगने का प्राथमिक कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वल्सन ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और फायर टीम की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई से छह ज़िंदगियाँ बच गईं और बड़ी त्रासदी टल गई।