दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जो कि मौजूदा वक्त में मध्य जिला थाना कमला मार्केट के एसएचओ है जिनका नाम सुरेंद्र सिंह दलाल है। दिल्ली पुलिस का कर्तव्य शांति सेवा न्याय, इन तीनों को लेकर सुरेंद्र ने इलाके में शांति सेवा और न्याय का कर्तव्य बहुत ही इमानदारी से निभाया है उन्होंने अपनी ड्यूटी सच्चाई और ईमानदारी से निभा कर पूरे इलाके में क्राइम कंट्रोल किया है। अपने स्टाफ को तंदुरुस्त और दुरुस्त रखा है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह दलाल ने इलाके में आते ही क्राइम के ग्राफ को घटाया है और बदमाशों पर अंकुश लगाया है जो इलाकों में माहौल को खराब करना और क्राइम करना उन सभी पर अंकुश लगा है।
खासकर थाना कमला मार्केट इस लिए फेमस है इसके अंतर्गत एक ऐसी जगह आती है जो पूरे वर्ल्ड में फेमस है जगह का नाम रेड लाइट एरिया जीबी रोड है। खासकर इस एरिया में क्राइम तो है ही बहुत बड़ा लेकिन इस एरिया को बदमाशों और क्राइम से सुरक्षित रखना अपने आप में बहुत बड़ी बात है जो कि इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह दलाल ने करा। जब से वह इस पद बाहर को संभाला उन्होंने सबसे पहले इस इलाके को क्राइम से सुरक्षित रखा और यहां पर कोई भी नाबालिग लड़की कोई जबरदस्ती ना आए इसका भी ख्याल रखा और यह बात बेमिसाल है जबसे उन्होंने कार्यभार संभाला है तबसे रेड लाइट एरिया जीबी रोड में एक भी रिपोर्ट नहीं आई है कि यहां पर कोई नाबालिक लड़की है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह दलाल अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है और अपनी पूरी ड्यूटी इमानदारी से निभा रहें है। इलाके के लोग आरडब्लूए के लोग भरपूर तारीफ करते हैं कमला मार्किट ट्रांसपोर्ट एसोसियन के प्रेसिडेंट राजेंद्र कपूर कहते हैं की सुरेंद्र जी जब से आए हैं इलाका बहुत साफ सुथरा हो गया है।थाना कमला मार्केट के एसएचओ सुरेंद्र सिंह दलाल ने बदमाशों पर अंकुश लगाते हुए उन्होंने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया और इलाके को साफ सुथरा बनाया है।आगे कहते है की सुरेंद्र सिंह दलाल जी जबसे आए है तब से मार्केट में स्नैचिंग,चोरी,क्राइम जो भी हो उसपर अंकुश लगाया। सुरेंद्र सिंह दलाल जी पूरा खयाल रखते है और हर महीने मार्केट एसोसियन के मेंबरों के साथ मीटिंग करते है जिससे की दिल्ली पुलिस और इलाके के नागरिक का तालमेल बना रहें और क्राइम पर अंकुश लगा रहें है।