बिहार से दिल्ली आकर बड़े-बड़े गोदामों में चोरी करने वाले बिहार के चंपारण के गिरोह के चार बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना विकास राम उर्फ राजन (24), अनवर-उल-हक (22), राकेश कुमार शाह (22) और गुल आलम (25) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सन्नोठ गांव, दिल्ली के गोदाम से 60 लाख का पीवीसी पाउडर व 11 लाख का कपड़ा व अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह ट्रांसपोर्ट की मदद से सारे माल को बिहार भिजवा देते थे। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली में अलग-अलग जगह हुई चोरी के पांच मामले सुलझा लिए गए हैं।
A team of NR-I led by DCP Vichitra Veer and ACP Vivek Tyagi busts gang of burglars by arresting 04 burglars. 05 cases solved with recovery of 45000 Kg stolen Plastic PVC powder worth 60 lakh, 550 rolls of stolen cloths worth Rs. 11 lacs, 9 packets of stolen iron cutting wheels. pic.twitter.com/3lWTgmGCEz
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) December 10, 2022
बदमाश बंद गोदामों को निशाना बनाते थे। क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ दिनों से बड़े-बड़े वेयर हाउस में एक ही तरीके से चोरी हो रही थी। एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन, संजय कौशिक व अन्य की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को पता वेयर हाउस में चोरी करने वाला विकास है।आरोपी ने चोरी का सारा माल सन्नोठ गांव के गोदाम में छिपाया हुआ है। इसके बाद पुलिस छापा मारकर विकास व तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। यहां से करीब 71 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ।