@shahzadahmed
दिल्ली पुलिस में 381 नए सब इंस्पेक्टर शामिल हो गए हैं। जिसमें 151 महिला जबकि 230 पुरुष सब इंस्पेक्टर हैं। झरोदा कलां पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में बृहस्पतिवार को पासिंग आउट परेड में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सलामी ली। पुलिस आयुक्त ने 46वीं बैच में प्रशिक्षण लेकर शामिल हुए सब इंस्पेक्टर को शपथ दिलाई। प्रशिक्षण प्राप्त सब इंस्पेक्टर अब दिल्ली पुलिस के विभिन्न जिलों और यूनिट में तैनात किए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि आप सभी देश की सबसे स्मार्ट पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह आपके लिए गौरव की बात है। आपका जनता के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए, जो आज की तारीख में बेहद जरूरी है। आपके पास कई ताकतें हैं, लेकिन उस ताकत का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार होना चाहिए। काम काज के दौरान पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए, लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ भी होना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं कि पुलिस की खौफ से जनता भी डरे। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि आपके सामने आधुनिक चुनौतियां हैं। साइबर फ्राड, ऑनलाइन चिटिंग खूब हो रही है। बदमाश लगातार पुलिस से एक कदम आगे चलने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में आपको लगातार उन तकनीकों का अध्ययन करना पड़ेगा, जिससे आप ऐसे ठगों को पकड़ सकेंगे।
दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए 381 सब इंस्पेक्टरों में एक ने पीएचडी की उपाधि ले रखी है वहीं पांच एमटेक की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए हैं। चार एमबीए जबकि पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले सब इंस्पेक्टरों की संख्या 124 है। वहीं 102 बीटेक, तीन बीसीए और 142 ग्रेजुएट की पढ़ाई कर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए सब इंस्पेक्टर अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हरियाणा के 140, दिल्ली के 94, उत्तर प्रदेश के 62, राजस्थान के 52, बिहार के 13, मध्य प्रदेश के आठ, झारखंड के 3, पंजाब और उत्तराखंड के दो-दो के अलावा महाराष्ट्र, नागालैंड, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और दादर नगर हवेली राज्यों से एक एक सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए हैं।
crimeindehli
#delhipolice #passingoutparade
#newsubinspectors