नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने सांसद से चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात को मात्र 48 घंटे में सुलझाते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह सफलता साउथ, साउथ-वेस्ट और न्यू दिल्ली जिले की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली।
यह घटना 4 अगस्त की सुबह 6:15 बजे हुई थी, जब एक महिला सांसद चाणक्यपुरी इलाके में सुबह की सैर पर निकली थीं। उसी दौरान एक हेलमेट पहने युवक ने तेज़ रफ्तार स्कूटी से आकर उनके गले से 30.90 ग्राम की सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चाणक्यपुरी थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज किया।
दिल्ली पुलिस ने Nirbhaya Scheme के तहत लगे CCTV कैमरों, तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरोपी के मूवमेंट को ट्रैक किया। 6 अगस्त की सुबह पुष्पा भवन के पास आरोपी के आने की सूचना मिली, जहां पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गु (24 वर्ष) पुत्र दौलत राम उर्फ दीवान सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय वह वही कपड़े पहने था, जो घटना के समय पहने हुए थे। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
सोने की चेन (30.90 ग्राम)
चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी (पुल प्रह्लादपुर से चोरी) एक अन्य चोरी की TVS Ntorq स्कूटी (हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से चोरी)
चार मोबाइल फोन: Vivo Y29, Nord-04, OPPO A3X और Vivo अपराध के समय पहने गए कपड़े, हेलमेट और चप्पल
सोहन रावत दिल्ली का शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें झपटमारी, वाहन चोरी, अवैध हथियार और स्नैचिंग शामिल हैं। उसे हाल ही में 27 जून 2025 को जेल से रिहा किया गया था। उसका परिवार उसे चार साल पहले ही त्याग चुका है और वह अक्सर गिरफ्तारी के बाद ठिकाना बदल देता है ताकि पुलिस की निगरानी से बच सके।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और CCTV नेटवर्क के कारण स्नैचिंग की घटनाओं में 48% की कमी आई है और 83% मामलों का सफल खुलासा किया गया है। साउथ जिले में भी स्नैचिंग से जुड़े PCR कॉल्स में 20% की गिरावट और 65% मामलों में गिरफ्तारी दर्ज की गई है।
पुलिस ने कहा है कि आरोपी के संगठित अपराध से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है। पीड़िता सांसद और आम जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Crimeindelhi.com